दोस्तों लॉकडाउन बढा तो भी फिकर नॉट.. बस अपना खयाल रखें...

    09-Apr-2020
|

दोस्तों दुनिया की स्थिती आप जानते ही हैं | जहाँ दुनिया भर के कई शहरों को कोरोना के कारण सील कर दिया गया है, लोग अपने अपने घरों में बंद हैं, और सोच रहें हैं कि ये कब खत्म होगा? यदि भारत की बात करें तो स्थिती अभी भी गंभीर बनी हुई है, और लॉकडाउन बढने की भी आशंका जताई जा रही है | हम आपसे यही कहना चाह रहे हैं, कि लॉकडाउन बढा तो भी आप फिक्र ना करें | क्यूँ कि यदि हम सब अपने अपने घरों में रहें, बिल्कुल भी बाहर ना निकलें तो ये संकट जल्द ही टल जाएगा | लेकिन इसके लिये जितना समय आवश्यक है, उतना देना ही पडेगा |


stay home_1  H


भारत में आज की स्थिती में 6473 कोरोना पॉजिटीव्ह केसेस हैं | और ये संख्या दिन ब दिन बढती जा रही है | सरकार ने टेस्टिंग बढा दी है | जहाँ अमेरिका इटली जैसे देश कोरोना के सामने हाथ टेक रहे हैं, वहाँ भारत ही आज सभी के लिये आशा की एक किरण बन कर उभरा है | इसलिये दोस्तों इस लॉकडाउन को ईमान-ए-इतबा-ए फॉलो कीजिये | ऐसे कई लोग हैं, जिनका काम इस लॉकडाउन के चलते पूरा बंद हो गया है, जैसे कि रिक्षा वाले, ठेले वाले, छोटे दुकानदार | जिनकी रोजी रोटी बंद हो गई है | हमें उनका भी खयाल रखना है | ये लॉकडाउन बढा तो सबसे ज्यादा कष्ट उनको होने वाले हैं | तो आप सभी से हम कहना चाहते हैं कि Be grateful for what you have. हम सभी के पास जो है, उसके बारे में सोचकर हमें भगवान को थँक यू बोलना चाहिये, और इस समय जितनी ज्यादा मदत हो सके उतनी इन लोगों की मदत करनी चाहिये | बाकी लॉकडाउन बढता भी है, तो हम अपने अपने घरों में सेफ हैं | परिवार के साथ खुश हैं, या कम से कम हमारे पास साधन तो हैं, जिससे हमारा काम चलता रहे |


stay home_1  H


हाँ हो सकता है, आप थोडा बोअर होंगे, शायद घर में बैठे बैठे इरिटेट हों, परेशान हो जाएँ, लेकिन कुछ समय की ही बात है, जहाँ ये २१ दिन निकल गये, वहाँ कुछ और सही | बाद में सब ठीक हो ही जाएगा | यदि अभी हमनें सरकार के नियम, सोशल डिस्टंसिंग फॉलो कर लिया तो समझो हम तर गये | इसलिये लॉकडाउन बढ भी रहा हो तो भी, अपने अपने घरों में रहें, खुश रहें और परेशान ना हों | क्यूँ कि एक न एक दिन सब ठीक होना ही है….