५ अप्रैल रात ९ बजे ९ मिनिट दिये जलाएँ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील

    03-Apr-2020
|

देश फिलदाल एक बहुत ही बडे संकट से गुजर रहा है | ऐसी परिस्थिती में एकजुट होकर एक दूसरे को आधार देने की आवश्यकता है | इसलिये ५ अप्रैल रात ९ बजे सभी अपने अपने घरों की दहलीज पर आकर एक दिया जलाएँ, दिया, टॉर्ट, मोबाइल की फ्लॅश लाइट, आदि जला कर प्रकाश उत्पन्न करें और अपने १३० करोड भाई बहनों को बताएँ, कि हम आपके साथ हैं | ऐसी अपील आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से की है | देश जिस संकटस्थिती से गुजरहा है, ऐसे में सभी को एक सूत्र में बांधने की दृष्टी से प्रधानमंत्री ने ये अपील की है |


Naren dra Modi_1 &nb


इससे पहले भी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को जनता कर्फ्यू का पालन करने बोला था, और शाम ५ बजे देशसेवा में कार्यरत डॉक्टर्स, मॅडिकल स्टाफ, पुलिस और ऐसे सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिये थाली, ताली और घंटानाद करने कहा था, तब संपूर्ण देश ने उनका साथ दिया | आज पुन: उन्होंने एक बार अपील की है, साथ ही उन्होंने कहा है कि दिया जलाते वक्त हो सके तो ९ मिनिट के लिये अपने घरों की लाइट को बंद रखें केवल दिये का प्रकाश ही दिखाई दे |


सोशल मीडिया पर उनकी इस अपील का स्वागत हो रहा है | जनता उनका साथ देती हुई दिखाई दे रही है | कहीं कुछ ट्रोल्स भी हैं, लेकिन अधिकतर जनता इस विचार का स्वागत करती दिखाई पडती है |