गूगल ने किया ‘कोरोना वॉरियर्स’ का डूडल के माध्यम से धन्यवाद

    15-Apr-2020
|

दुनियाभर में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढती जा रही है | और इसकी रोकथाम का केवल एक उपाय है औप वो है ‘लॉकडाउन’ | लेकिन हर कोई घर पर बैठ गया तो दुनिया चलेगी कैसे, इसलिये हम सभी को कोरोना से बचाने के लिये, और हमारी जान सुरक्षित रहे इसलिये अपनी जान दांव पर लगाने वाले सभी डॉक्टर्स, नर्सेस, मेडिकल स्टाफ, पुलीस, बँकर्स और उन सभी कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहिये जो इस मुश्किल घडी में अपनी जान की फिक्र किये बिना हमारे लिये हमेशा से ज्यादा काम कर रहे हैं | गूगल ने भी अलग अंदाज से धन्यवाद दिया है |

  

googl3e dood;e_1 &nb


गूगल ने डूडल के माध्यम से कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद दिया है | जो सभी पॅकेजिंग, शिपिंग और डिलिव्हरी कर्मचारी हैं, जो इस समय घर घर तक जरूरी सामान पँहुचा रहे हैं | गूगल ने उनका विशेष धन्यवाद किया है | वे लोग हैं, इस कारण कई लोगों को घर बैठे जरूरी सामान मिल रहा है |





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद करने की अपील की है | इसलिये २२ मार्च को भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर करतल ध्वनि और शंखनाद, थाली नाद और घंटानाद के माध्यम से लोगों ने कोरोना वॉरियर्स को ध्यवाद देते हुए अपनी भावनाएँ व्यक्त की हैं | गूगल का यह डूडल भी बहुत खास है और सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है |