मुंबई पुलीस लेकर आ रही है रोसेश साराभाई की खास कोरोना स्पेशल कविताएँ

    14-Apr-2020
|

साराभाई वर्सेस साराभाई एक ऐसा टीव्ही शो है, जो आज भी हम सभी के घरों में हॉटस्टार पर या डाउनलोडेड वर्शन्स पर चलता रहता है | इसका शायद ही ऐसा कोई किरदार होगा जिससे आपको मुहब्बत ना हो गई हो | लेकिन इस शो का सबसे फनी किरदार रोसेश साराभाई का एक अपना अलग फॅनबेस है | या यूँ कहा जाए तो उसकी कविताओं का एक अलग फॅनबेस है | तो ये रोसेश साराभाई आपको बताने जा रहा है कि कोरोना के इस संकट काल में घर पर रहना क्यूँ जरूरी है | मुंबई पुलीस ने बहुत ही इन्होवेटिव्ह तरीके से कोरोना के संबंध में लोगों को जागरुक करने का काम किया है | 


Rosesh_1  H x W


रोसेश कह रहा है, “शेविंग के लिये क्रीम से बेटर है फोम, ड्यूरिंग द लॉकडाउन स्टे एट होम”, “कॉमा होता है पंक्चुएशन, कंजक्शन होता है एण्ड, बाहर से आने के बाद प्लीज वॉश युवर हॅण्ड्स” और ऐसी ढेर सारी बातें |



मुंबई पुलीस के साथ मिल कर रोसेश साराभाई याने कि, राजेश कुमार ने सभी रोसेश के फॅन्स के लिये एक खास व्हिडियो पोस्ट किया है | इस व्हिडियो में वे रोसेश बन कर ‘ये वुप्पी…’ कहते हुए लॉकडाउन में क्या क्या करना चाहिये ये बता रहे हैं| ताकि सभी रोसेश फॅन्स इस बात से सीख लें और उनके पसंदीदा रोसेश की बात मानते हुए अपने अपने घरों में ही रहें | है ना ये कविताएँ एकदम ‘वुप्पी…’