देश की मदत के लिये आगे आये रतन टाटा, अक्षय कुमार ; करोडों रुपये दिये सहाय्यता कोष में

    28-Mar-2020
|

आज भारत देश एक बहुत बडी विपदा का सामना कर रहा है | कोरोना व्हायरस धीरे धीरे भारत में भी पाँव पसार रहा है | ऐसे में देश की आर्थिक स्थिती पर संकट उपस्थित हो गया है | और इसी संकट से देश को बचाने के लिये टाटा सन्स के संचालक रतन टाटा और प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार आगे आए हैं | रतन टाटा ने ५०० करोड रुपये देश के नाम करते हुए पीएम केअर्स इस खास कोरोना मदत कोष में दिये हैं | ये अपने आप में एक बहुत बडी बात है | इसके अलावा उन्होंने अतिरिक्त १००० करोड रुपये भी देने का ऐलान किया है | टाटा सन्स की ओर से कुल १५०० करोड रुपये देने का निर्णय लिया है |


tata akshay_1  






अक्षय कुमार नें भी आगे आते हुए २५ करोड रुपये इस सहायता कोष में दिये हैं | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पीएम केअर्स’ नाम से सहाय्यता कोष प्रारंभ करने के बाद सेलिब्रिटीज में सर्वप्रथम अक्षय कुमार ने आगे आकर मदत की है |



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील की है, कि जो मदत कर सकते हैं वे इस सहाय्यता निधी में अपना योगदान दे | संकट की घडी में देश का साथ निभायें | मिल कर हम इस संकट का सामना कर सकते हैं | रतन टाटा और अक्षय कुमार द्वारा की गई इस पहल को सभी मिलकर आगे बढायें | जितनी हो सके उतनी मदत करें | नीचे दी गयी जानकारी के आधार पर आप पीएम केअर्स फंड में मदत कर सकते हैं |