शाम ५ बजे आप अपनी अपनी बाल्कनी, खिडकियों में आ रहे हैं ना?

    22-Mar-2020
|

आज संपूर्ण देश में जनता कर्फ्यू का पालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है | देश के सारे शहर खाली पडे हुए हैं, और लोग अपने अपने घरों में हैं | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहा सभी ने माना है, और इससे देश में कोरोना व्हायरस का संक्रमण कम करने में अवश्य ही मदद होगी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब देश के नाम संबोधन दिया था, तब उन्होंने एक और बहुत ही महत्वपूर्ण बात कही थी | उन्होंनेआज के दिन याने कि, २२ मार्च २०२० को सभी को अपने अपने घरों की खिडकियों, बाल्कनियों और दरवाजों पर आकर देश की इस आपात्कालीन स्थिती में मानवता के लिये काम करने वाले सभी लोगों के प्रति तालियाँ, थालियाँ बजाकर घंटानाद या शंखनाद कर के कृतज्ञता व्यक्त करने के लिये आवाहन किया है | क्या आप इसके लिए तैयार हैं?


clap_1  H x W:   

तो आप सभी को, हम सभी को शाम ५ बजे सायरन बजने के पश्चात अपने अपने घरों की खिडकियों पर, बाल्कनियों में या दरवाजे पर आकर तालियाँ बजाकर या किसी भी प्रकार की ध्वनि से देशसेवा में लगे सभी डॉक्टर्स, नर्सेस, बँक कर्मचारी, सरकारी कर्मचारी और उन सभी लोगों के प्रति जो इस कठिन वक्त में देशसेवा में डटे हुए हैं, कृतज्ञता व्यक्त करनी है | आप सभी आ रहे हैं ना?


clap_1  H x W:


इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पँहुचाएँ | मिल कर उन सभी को धन्यवाद बोलें, जिनके कारण आज हम सुरक्षित हैं, जो हमारे लिये अपनी जान की परवाह किये बिना काम में लगे हुए हैं | आइये मिलकर कोरोना के खिलाफ अपनी आवाज उठाएँ, आइये मिलकर उन सभी ‘रिअल हीरोज’ को धन्यवाद बोलें | ठीक शाम ५ बजे |