गूगल की सेवाएँ एक घंटे तक ठप्प, पूरी दुनिया मानो थम सी गई…!

    14-Dec-2020
|

आपको आज दिन भर में जीमेल या फिर यूट्यूब चलाने में कोई तकलीफ हुई ? कई लोगों ने जीमेल काम नहीं कर रहा, या यूट्यूब चल नहीं रहा ऐसी शिकायतें अपने सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म्स पर शेअर कीं | सभी को लगा शायद नेटवर्क की कोई समस्या होगी, या फिर कोई टेक्निकल इश्यु होगा, लेकिन बाद में पता चला की पूरी दुनिया में गूगल की लगभग सभी सेवाएँ एक घंटे के लिये ठप्प पडी हुई थीं | और इस कारण इस एक घंटे के लिये मानों दुनिया थम सी गई थी |


google_1  H x W


आप भी इस बात पर विश्वास मानेंगे कि बिना इंटरनेट या गूगल के हम आज की तारीख में कुछ नहीं कर सकते | कोई छोटी सी रेसिपी ढूंढनी हो या कहीं का पता, मौसम का हाल जानना हो या फिर ताजा खबर, यहाँ तक की आप अभी भी गूगल के माध्यम से ही ये लेख पढ पा रहे हैं | ऐसे में गूगल का रुक जाना किसी आपदा से कम नहीं | कई कंपनियों का काम गूगल की विभिन्न सेवाओं पर अवलंबित होता है | ऐसे में गूगल के एक घंटे के लिये थमने के कारण कई कंपनियों, ऑफिसेस और बिझनेसेज को परेशानी हुई |

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल का नेटवर्क डाउन हो गया है। इस दौरान जीमेल और यूट्यूब की सर्विसेज भी काम नहीं कर रही हैं। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक 14 दिसंबर 2020 को जीमेल (Gmail) शाम 4 बजकर 43 मिनट पर ठप हो गया। इसके बाद काफी देर तक यूट्यूब भी ठप रहा। वहीं कई यूजर्स ने गूगल ड्राइव के भी ठप होने की शिकायत की है। जीमेल ठप होने के बाद यूजर्स को 500 का एरर मैसेज मिला है।

हालांकि एक घंटे बाद गूगल की सभी सेवाएँ अब फिर एक बार चालू हो गई हैं | लेकिन गूगल का इस तरह से ठप्प हो जाना किसी खतरे से खाली नहीं था |ऐसा कई सालों में पहली बार हुआ है |गूगल इस विषय में जाँच कर रहा है |