पतंजलि की सक्सेस स्टोरी…! ४ महीने में कमाए २५० करोड रुपये..!

    03-Nov-2020
|

जैसे ही कोरोना आया, सभी लोग इस रोग की दवाई ढूँढने में लग गए | ऐसे में प्रसिद्ध योगगुरु बाबा रामदेव की संपूर्म स्वदेशी कंपनी पतंजलि कहां पीछे रहने वाली थी, कुछ ही दिनों में बाबा राम देव इस रोग से बचाव के लिये कोरोनिल नामक दवाई लेकर आ गए, और पूरे भारत में इसी के चर्चे होने लगे | कोरोना काल में पिछले ४ महीनों में बाबा रामदेव की कंपनि पतंजलि ने करीब २५ लाख कोरोनिल किट्स बेची हैं, जिससे उन्होंने तकरीबन २५० करोड रुपये कमाए हैं | कोरोना काल में जहाँ लोगों की नौकरियाँ जा रहीं है, वहीं पतंजलि जैसी कंपनी को लाभ हो रहा है और यहाँ काम करने वाले कर्मचारियों के लिये भी ये एक अच्छी खबर है |


patanjali_1  H


इस कोरोनिल किट में तीन दवाईयाँ हैं, नाक में लगाने के लिये अणु तेल है, कोरोनिल वटी है और श्वास की तकलीफ को दूर करने के लिये श्वासारि वटि है | बाबा रामदेव का कहना है कि जिसे भी कोरोना हुआ है, उनके लिये यह दवाई बहुत ही गुणकारी है, और इससे उन्हें स्वास्थ्यलाभ में आसानी होगी | साथ ही बाहर जाते वक्त नाक में अणु तेल लगाने से कोरोना के विषाणुओं का नासिका के द्वारा शरीर में जाने का खतरा कम हो जाता है | बाबा रामदेव के इस विश्वास के कारण भारत की जनता ने कोरोना से बचाव के लिये कोरोनिल किट खरीदी है | अबतक लगभग २५ लाख किटें बिक चुकीं हैं |


patanjali_1  H


पतंजलि आयुर्वेद ने भारत के साथ-साथ विदेशों में भी कोरोनिल किट बेचे हैं | 18 अक्टूबर तक पतंजलि आयुर्वेद ने लगभग 2.5 मिलियन कोरोनिल किट बेचे थे, जिनकी क़ीमत 250 करोड़ रुपये थी | ये बिक्री ऑनलाइन, ऑफ़लाइन, डायरेक्ट मार्केटिंग, जनरल मार्केटिंग और पतंजलि के देश विदेश में फैले औषधालय और चिकित्सा केन्द्रों के ज़रिए हुई है |

देश के लिये यह एक बडी बात है कि एक स्वदेशी कंपनी की वस्तु लोगों के काम आ रही है, और इससे रोजगार उपलब्ध हो रहे हैं |