‘बेबी शार्क’ गाने ने तोडे रिकॉर्ड्स, बना सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना

    03-Nov-2020
|

यूट्यूब पर तो आए दिन कोई ना कोई नया गाना या नया व्हिडियो आता है, लेकिन हर व्हिडियो दर्शकों की नजरों में खरा उतरे जरूरी नहीं | यूट्यूब के आज की तारीख में बडी संख्या में नन्हें दर्शक भी हैं, जो चूँ चूँ टीव्ही जैसे चॅनल्स के माध्यम से बच्चों के गाने सुनते हैं | और इन्हीं नन्हें दर्शकों ने ‘बेबी शार्क’ गाने को सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना बना दिया है | बच्चों के गाने ‘बेबी शार्क’ ने सारे रिकॉर्ड्स तोड दिये हैं, और सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले गाने में से ये गाना एक है |


baby shark_1  H


‘बेबी शार्क’ गाना २ नवंबर को यूट्यूब पर सर्वाधिक सुना जाने वाला गाना बन गया है, इसे अभी तक ७.४ बिलियन अर्थात ७०४ करोड से भी अधिक बार देखा गया है | और बच्चों को इसकी धुन बहुत ही ज्यादा पसंद है |




ये गाना साउथ कोरियाई कंपनी Pinkfong का है | अगर इस गाने को बार-बार बजाय जाए तो अभी के व्यूज़ के हिसाब से इसे लगातार 30,187 सालों तक स्ट्रीम किया गया है | पहले इस गाने का कोरियाई वर्ज़न अपलोड किया गया था मगर जून 2016 में इसको अंग्रेजी में ट्रांसलेट करके अपलोड किया गया | Pinkfong अब तक अकेले इस गाने से क़रीब 38 करोड़ रुपये कमा चुका है |

है ना मजेदार बात | जहाँ बडे बडे यूट्यूबर्स अपने कंटेंट के जरिये इतना नहीं कमा पाते, वहीं इस अकलौते गाने ने कुछ ही समय में इतने व्ह्यूज और पैसा कमाया है |