दुनिया के सबसे लंबे टीन एजर को देखा है ? ये चीन से आते हैं, गिनीज बुक में नाम दर्ज

    19-Nov-2020
|
हर किसी को चाहिये कि उसकी लंबाई अच्छी खासी हो | उसकी अच्छी हाईट के चलते उसके लिये कई काम आसान हो जाए, लेकिन यही लंबाई जब परेशानी बनने लगे तो ? चीन के रेन केयु दुनिया के सबसे लंबे टीनएजर बन चुके हैं, और उनका नाम अब गिनीज बुक में दर्ज हो चुका है | 


ren keyu_1  H x


केवल १४ साल की उम्र में रेन की लंबाई ७ फीट ३ इंच है | याने कि आने वाले समय में उनकी लंबाई और भी बढने की संभावना है | CGTN के अनुसार, रेन केयु दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत के Leshan शहर का एक जूनियर हाई स्कूल का छात्र है | रेन का नाम गिनीज बुक में भी दर्ज हो चुका है, जो कि अपने आप में एक बहुत बडी बात है |


ren keyu_1  H x


लेकिन रेन की हाईट उनके लिये एक परेशानी बन पडी है | उनके लिये विशेष फर्नीचर बनवाना पडता है, जिस पर बैठ कर वे आराम से पढ सकें | इससे पहले गिनीज बुक में सबसे लंबे टीनएजर का खिताब अमेरिका के केविन ब्रॅडफोर्ड के पास था | जो कि रेन से केवल ५ सेंटीमीटर छोटे हैं |