अज़ीम प्रेमजी बने देश के सबसे उदार नागरिक

    11-Nov-2020
|

विप्रो कंपनी के चेअरमन और फाउंडर और देश के जाने माने उद्योगपती अज़ीम प्रेमजी देश के सबसे उदार नागरिक बन गये | भारतीय Philanthropists 2020 इस लिस्ट में अज़ीम प्रेमजी को प्रथम स्थान मिला है | इस लिस्ट के मुताबिक अज़ीम प्रेमजी ने हर रोज लगभग २२ करोड रुपये का दान किया है | और इसीलिये वे देश के सबसे उदार नागरिक बन चुके हैं |


premji_1  H x W


१ अप्रैल २०२० को अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन (१००० करोड रुपये), विप्रो (१०० करोड रुपये) और विप्रो इंटरप्राइजेज (२५ करोड) ने कुल मिलाकर ११२५ करोड रुपये कोविड बीमारी से लडने के लिये दान किये | वे अभी तक ७९०० करोड रुपये से भी अधिक पैसे दान में दे चुके हैं जो कि अपने आप में एक बडी बात है | अज़ीम प्रेमजी पूरे भारत के सभी उद्योगपतियों के लिये एक प्रेरणा हैं |
इस लिस्ट में HCL के शिव नाडर, दूसरे स्थान पर रहे, उन्होंने 795 करोड़ का दान किया | 2019 तक नाडर ने अपने फ़ाउंडेशन के ज़रिए 800 मिलियन डॉलर दान किए जिससे 30 हज़ार छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिले |

458 करोड़ के दान के साथ, भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी तीसरे स्थान पर हैं | बीते 30 मार्च को रिलायंस इंडस्ट्री ने पीएम केयर्स फ़ंड में 500 करोड़ के दान की घोषणा की थी | 276 करोड़ के दान के साथ कुमार मंगलम बिड़ला लिस्ट में चौथे स्थान पर रहे | वेदांता के चेयरमैन, अनिल अग्रवाल 215 करोड़ के दान के साथ पांचवें स्थान पर रहे |