आखिरकार अर्णब गोस्वामी को मिली जमानत…!

    11-Nov-2020
|

आखिरकार बहुत बडे संघर्ष के बाद आज रिपब्लिक टीव्ही के एडिटर इन चीफ ‘अर्णब गोस्वामी’ को सर्वोच्च न्यायालय ने जमानत दी है | साथ ही इस मामले की सुनवाई करने वाले जस्टिस चंद्रचूड ने महाराष्ट्र सरकार और उनकी तरफ से केस लडने वाले कपिल सिब्बल को बहुत खरी खोटी सुनाई है | जस्टिस चंद्रचूड ने कहा है कि, “यदि आपको अर्णब की विचारधारा पसंद नहीं तो उनका चॅनल न देखें | लेकिन न्याय की जिम्मेदारी हं पर छोड दें, मैं उनका चॅनल नहीं देखता. पीडित को न्यायिक जाँच करवाने का पूरा अधिकार है, और संवैधानिक अदालतों को वैचारिक स्वतंत्रता की रक्षा करनी चाहिये |”


arnab_1  H x W:



 

कोर्ट ने कहा कि 'हमारा लोकतंत्र असाधारण रूप से लचीला है. पॉइंट है कि सरकारों को उन्हें (न्यूज चॅनल्स) अनदेखा करना चाहिए. आप (महाराष्ट्र) सोचते हैं कि वे जो कहते हैं, उससे चुनाव में कोई फर्क पड़ता है?'

इस तरह जस्टिस चंद्रचूड ने महाराष्ट्र सरकार और कपिल सिब्बल को खरी खोटी सुनाई साथ ही वैचारिक स्वतंत्रता की रक्षा करना आवश्यक है यह भी कहा | अर्णब गोस्वामी को कुछ दिन पूर्व २०१८ के एक आत्महत्या के मामले के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया था | तभी से अर्णब गोस्वामी के समर्थक रास्तों पर उतरकर उनकी बेल के लिये प्रदर्शन कर रहे थे | आज आखिरकार उन्हें जमानत मिली |