#BoycottTanishq के बाद अब #BoycottAmazon भी कर रहा है ट्रेंड

    10-Nov-2020
|

कुछ दिनों पहले तनिष्क की एक एड के कारण बहुत बवाल मचा था | इस विज्ञापन में हिंदु महिला का विवाह मुस्लिम परिवार में दिखाकर उसकी गोदभराई की रस्म दिखाई जा रही थी | इसे लव्ह जिहाद को समर्थन देने वाला विज्ञापन माना गया और इससे हिंदु धर्म की भावनाओं को ठेस पँहुची | इस बात का तनिष्क को बहुत बडा नुकसान उठाना पडा | इस घटना के बाद आज सुबह से ट्विटर पर #BoycottAmazon भी ट्रेंड कर रहा है | कारण फिर एक बार हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पँहुचाना है | एमेझॉन पर हिंदु देवी देवताओं के चित्र वाले स्विम सूट और इनरवेयर बेचे जा रहे हैं, जिससे आहत हिंदु समाज ने एमेझॉन के खिलाफ आवाज उठाई है |


boycott amazon_1 &nb


साथ ही एमेझॉन पर हिंदु धर्म के लिये पवित्र माने जाने वाले ऊँ और श्री जैसे प्रतीकों के चित्र वाले पायपोछ भी बेचे जा रहे हैं | इससे हिंदु धर्म का और हिंदुओं की भावनाओं का अपमान हुआ है | इसलिये जागृत हिंदु समाज ने एकजुट होकर एमेझॉन के खिलाफ आवाज उठाई है, और ट्विटर पर सुबह से सभी हिंदु अपनी भावनाओं को ढेस पँहुचने के कारण अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं |

आईये एक झलक देखते हैं कि क्यों लोग एमेझॉन के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं ?