जनता के गुस्से के कारण अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का नाम बदला

    29-Oct-2020
|

पिछले कई दिनों से अभिनेता अक्षय कुमार अपनी एक फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के कारण प्रसिद्ध हो रहे हैं | पहले यह कहा गया था कि यह फिल्म प्रसिद्ध किन्नर एक्टिविस्ट ‘लक्ष्मी’ के जीवन पर आधारित है, बाद में ट्रेलर आने के पश्चात यह किसी हॉरर फिल्म की तरह नजर आई | लेकिन इस फिल्म के नाम के कारण बवाल खडा हो गया है, और अब आखिरकार सेंसर बोर्ड की सलाह और जनता के गुस्से के कारण इस फिल्म का नाम बदल कर ‘लक्ष्मी’ कर दिया गया है | अर्थात फिल्म के नाम में से बॉम्ब शब्द हटा दिया गया है |


Laxmi_1  H x W:


करणी सेना ने इस फिल्म के नाम संबंधी गहरी आपत्ती जताई है | उनका कहना है कि, इस फिल्म के नाम के कारण हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पँहुची है | साथ ही जिस तरह से इस फिल्म में इस किरदार को दिखाया गया है, उससे एक धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पँहुच सकती है | ऐसे में आज सेंसर बोर्ड के साथ हुई मीटिंग के बाद निर्माता शबीना खान, तुषार कपूर और अक्षय कुमार ने मिलकर इस फिल्म का नाम बदलने का निर्णय लिया है |
फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ को लेकर पहले तो सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार को खूब ट्रोल किया गया। फिल्म के ट्रेलर के लाइक्स छुपाए गए तो ये मामला और भड़क गया। इसके बाद अक्षय ने किन्नर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के साथ मिलकर मामले को दूसरा रूप देने की कोशिश भी की। और, फिल्म का प्रचार भी उन्हीं के साथ जाकर एक टीवी शो पर किया। लेकिन, इसी के बाद करणी सेना मैदान में कूद गई।