सुशांत सिंह राजपूत केस में एम्स की रिपोर्ट की समीक्षा चाहते हैं सुब्रमण्यम स्वामी

    23-Oct-2020
|

सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु को अब ५ महीने हो चुके हैं | इन ५ महीनों में अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार सुशांत सिंह की मृत्यु कैसे हुई | एम्स द्वारा दी गई फॉरेन्सिक रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के कोई सबूत नजर नहीं आते, और उन्होंने आत्महत्या की है | लेकिन इस रिपोर्ट पर भाजपा के राज्यसभा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सवाल खडे किये हैं | उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे इस रिपोर्ट की पुन: एक बार समीक्षा करने के आदेश दें | संपूर्ण देश की तरह उन्हें भी इस रिपोर्ट पर भरोसा नहीं है | 

SSR_1  H x W: 0

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस विषय में पत्र लिखा है, और पत्र में कहा है कि इस रिपोर्ट की समीक्षा की जाए | इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं अपने ट्विटर के माध्यम से दी है | उन्होंने कहा है कि यदि इस समीक्षा रिपोर्ट में भी उन्हें समाधान नहीं मिलता तो वे अदालत भी जा सकते हैं | 


अब सुशांत केस में आगे क्या होता है, यह देखना महत्वपूर्ण होगा |