देखिये अक्षय और अनिरुद्ध आपसे VVM के बारे में क्या कहना चाह रहे हैं ?

    20-Oct-2020
|


VVM_1  H x W: 0



अक्षय :
हेय अनिरुद्ध, कैसे हो ? क्या चल रहा है ? लॉकडाउन में तो बिल्कुल भी मजा नहीं आ रहा यार | पता नहीं कब स्कूल खुलेंगे ?

अनिरुद्ध : हाँ भाई ! सच में मैं भी स्कूल को बहुत मिस कर रहा हूँ | वैसे VVM की प्रिपरेशन में समय निकल जाता है आजकल तो ज्यादा बोअर नहीं होता |

अक्षय : VVM ? वो क्या है भाई ? 🤔🤔

अनिरुद्ध : अरे कैसी बात कर रहा है, तुझे VVM नहीं पता ? पूरे देश में सायंस सब्जेक्ट में होने वाली सबसे बडी प्रतियोगिता है ये | अगले साल तू भी सायन्स ले रहा है ना ? फिर तुझे तो इसमें भाग लेना ही चाहिये | आज आखरी दिन है रजिस्ट्रेशन कर दे |

अक्षय : अरे पर मुझे तो कुछ पता भी नहीं है, मैंने पढाई भी नहीं की है, परीक्षा दूंगा कैसे ? 😌

अनिरुद्ध : बहुत आसान है, मैं तुझे लिंक भेजता हूँ | उसपे जाकर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कर दे | और फिर इस वेबसाइट पर जाकर रेफरेंस मटेरियल, स्टडी मटेरिअल चेक कर | उससे भी अच्छा अभी जाकर VVM के फेसबुक पेज को लाइक कर, उनके अलग अलग लेक्चर सीरीज और व्हिडियोज से तुझे बहुत कुछ मिल जाएगा | वो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव्ह हैं, सारी जानकारी तुझे उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मिल जाएगी | Its too easy.

इस प्रतियोगिता में केवल परीक्षा नहीं है तो साथ ही साथ आपको एक बहुत ही मजेदार फूड एक्सपेरिमेंट भी करने को मिलेगा जिसमें हेल्दी खाना और उसका पर्यावरण पर क्या परिणाम होता है, ये हमें ऑबजर्व करना है | साथ ही भारत के जिन वैज्ञानिकों के बारे में हमें पता नहीं उनके बारे में भी बहुत कुछ पढने को मिलेगा |


अक्षय : Thanks भाई !! मुझे तो पता ही नहीं था | मैं अभी चेक करता हूँ |

अनिरुद्ध : 👍👍👍

अक्षय : भाई I checked it !!! Its amazing. ये इतनी बडी कॉम्पिटीशन है, मुझे पता नहीं क्यों पता ही नहीं था | मैंने रजिस्ट्रेशन कर दिया है | Loved their social media presense. 😍

अनिरुद्ध : अरे मैं पिछले तीन सालों से इस कॉम्पिटिशन में हिस्सा ले रहा हूँ | नॅशनल कॅम्प में भी जा चुका हूँ, तुम यहाँ अभी अभी आए हो शायद इसलिये तुम्हें पता नहीं होगा, कोई ना अब पढ ले | देखना मजा आएगा | और Knowledge तो कभी वेस्ट होगा नहीं |

अक्षय : हाँ भाई !! चल G2G मिलते हैं जल्दी, मेरे कोई डाउट होंगे तो प्लीज हेल्प करियो !

अनिरुद्ध : जरूर भाई !

तो आप भी अक्षय और अनिरुद्ध की तरह तैयारी कर रहे हैं ना ? कुछ ही दिन बचे हैं अब इस प्रतियोगिता में | जैसा कि अनिरुद्ध ने अक्षय को बताया कि, इस परीक्षा का पूरा रेफरेंस मटेरियल, स्टडी मटेरियल, मॉक टेस्ट्स, सिलेबस की डीटेल्स और लेक्चर सीरीज नीचे दी गई वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, आप को बस लिंक पर क्लिक करना है, और वेबसाइट पर जाकर देखना है, आपको सबकुछ वहीं मिल जाएगा |



तो ले रहे हैं ना आप इस प्रतियोगिता में हिस्सा ?