जा सिमरन जा.. २५ साल हो गए इस बात को !!!

    20-Oct-2020
|


ये तो हमें मानना ही पडेगा कि हम सभी के मन में यदि रोमॅंस की कोई संकल्पना है, तो उसका एकमेव कारण है दिल वाले दुल्हनिया ले जाएँगे यह फिल्म. जब भी प्यार, रोमँस या मुहब्बत की बात आती है, आँखों के सामने आते हैं सरसों के लहलहाते खेत और कानों में बजता है ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ यह गाना | दिखाई देते हैं, स्वित्झर्लंड के वो पहाड और उन रासतों पर खडे राज और सिमरन | विश्वास नहीं बैठता ना कि इस फिल्म को आए २५ साल बीत गए ? आज सभी की लाडली सिमरन याने की काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेअर की, जिससे सभी को पता चला की आज के ही दिन २५ साल पहले ये आयकॉनिक फिल्म रिलीज हुई थी |


DDLJ_1  H x W:

DDLJ की हर बात खास थी | राज सिमरन का किरदार, कहानी, फरीदा जलाल और अमरीश पुरी का अभिनय, गानें, संगीत, दृश्य सभी कुछ | आज भी महंदी की बात हो तो ‘महंदी लगा के रखना’ ये गाना ही होठों पर चढता है, और हर लडकी जब अपना सपना पूरा करने निकलती है तो, ‘जा सिमरन जा जी ले अपनी जिंदगी’ ये संवाद ही जबान पर आता है | ये है इस फिल्म का जादू, कि २५ साल बाद भी जब भी ये फिल्म टीव्ही पर आती है, सब यही देखते हैं, बिना चॅनल को एक भी बार बदले | है ना इस फिल्म का करिश्मा ?



इस फिल्म के कई संवाद मशहूर हुए लेकिन ‘बडे बडे देशों में ऐसी छोटी छोटी बाते होती रहती हैं सेनोरीटा’ इस संवाद का कोई तोड आज तक नहीं आ पाया | गानें को कई आए, लेकिन ‘मेरे ख्वाबों में जो आए’ इस गाने की तरह और कोई भी गाना उस उम्र की लडकियों की भावनाओं को बयाँ नहीं कर पाया | किरदार तो कई आए, लेकिन राज और सिमरन केवल एक ही बार बनें | इस फिल्म का कोई रीमेक भी बनाना चाहे तो वह न्याय नहीं दे पाएगा | ऐसा जादू किया है इस फिल्म ने ९० की जनरेशन पर |

आज इस फिल्म को २५ साल पूरे हुए हैं, और काजोल ने अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से व्हिडियो शेअर किया है | जिसमें इस फिल्म के कई यादगार लम्हे आपको देखने को मिलेंगे | तो अब सारे काम छोडिये अपने ओटीटी प्लॅटफॉर्म्स पर एक बार फिर DDLJ देखिये और चाय की चुस्कियों के साथ अपने बचपन की यादें ताजा कीजिये |