सुशांत सिंह राजपूत की याद में फॅन्स वाराणसी में निकाल रहे हैं, मेमोरियल यात्रा

    15-Oct-2020
|

सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु को कल ४ महीने पूरे हो चुके हैं | इस मामले में अभी भी सच्चाई सामने नहीं आई है | ना ही पता चला है कि, ये हत्या थी या फिर आत्महत्या ? सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिले इसलिये उनके फॅन्स दिनरात मेहनत कर रहे हैं | और इसी सिलसिले में सुशांत के फॅन्स अब वाराणसी में ‘मेमोरियल यात्रा’ निकाल रहे हैं |


ssr_1  H x W: 0


इस प्रोटेस्ट की शुरुआत वाराणसी में आज आरती से हुई | और आज वाराणसी में बहुत बडे पैमाने पर सुशआंत सिंह राजपूत को न्याय मिले इसलिये उनकी याद में ये ‘मेमोरियल यात्रा’ निकाली जाएगी | कल वकील विभोर आनंद ने सुशांत सिंह राजपूत के परिवार पर कीचड उछालते हुए कहा कि सुशांत की केवल एक ही सगी बहन हैं जबकि रानी, मीतू और श्वेता उनकी सौतेली बहनें हैं | साथ ही उन्होंने इस ओर इशारा किया कि उनकी बहनों का भी उनकी मृत्यु से संबंध है, जिसपर सुशांत के फॅन्स काफी नाराज हो गए, और उन्होंने इसके खिलाफ भी बुलंद आवाज उठाई | इस प्रोटेस्ट में सुशांत के परिवार के लिये भी लोग आगे आ रहे हैं |


इस सिलसिले में ट्विटर पर आकर सुशांत के फॅन्स लोगों को इस रॅली में सहभागी होने का आवाहन कर रहे हैं | वे कह रहे हैं कि सभी आगे आकर एक साथ मिलकर सुशआंत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने का प्रयत्न करें | और इस रॅली में व्हर्चुअली भी अधिकाधिक लोग शामिल हों, ऐसी इच्छा सुशांत के फॅन्स ने जाहिर की है |

चार महीने बीत गए इस विषय में सच्चाई सामने नहीं आई है, आगे क्या होता है, देखना बहुत ही महत्वपूर्ण होगा |