करण जौहर से लेकर सलमान खान तक सभी अर्णब के खिलाफ, आप इशारा समझिये !

    12-Oct-2020   
|

जब भी कभी इस देश में देशविरोधी बातों पर आंदोलन हुए हैं, जैसे कि जेएनयू में कन्हैय्या कुमार, उमर खालिद आदि लोगों द्वारा दिए गए ‘भारत तेरे टुकडे’ वाले नारे हों, या फिर अफजल गुरु जैसे आतंकवादी की रिहाई के लिये हुआ आंदोलन हो, या फिर सीएए एनआरसी, सिलेक्टेड समाज के लिये मॉब लिंचिंग हो इत्यादि आपको बॉलिवुड का एक हिस्सा जरूर इस सब का समर्थन करता नजर आएगा | इस हिस्से में फरहान अख्तर, सलमान खान, आमिर खान, स्वरा भास्कर, करण जौहर ये सभी लोग आपको नजर आएंगे | अब ये लोग फिर एकबार एकजुट हो गए हैं, रिपब्लिक टीव्ही के खिलाफ. ३४ फिल्म निर्माताओं ने दिल्ली उच्च न्यायालय में पिटीशन फाइल किया है, जो अर्णब गोस्वामी और रिपब्लिक टीव्ही के खिलाफ है | वो रिपब्लिक टीव्ही जो ‘राष्ट्रवादी’ पत्रकारिता के लिये जाना जाता है | आप इशारा समझ ही गए होंगे |


karan johar_1  


इस पिटीशन को साईन करने में करण जौहर के साथ साथ आमिर खान, सलमान खान, रोहित शेट्टी, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अजय देवगण, आदित्य चोप्रा आदि लोगों का नाम शामिल है | ये सब लोग एक चॅनल के खिलाफ एकजुट हो गए हैं, क्यों कि उस चॅनल ने मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र सरकार, सिस्टम और बॉलिवुड के घिनौने ड्रग रॅकेट को सबके सामने लाकर खडा कर दिया | मुंबई पुलिस और अर्णब गोस्वामी का आपस में ३६ का आकडा है इस बारे में तो सभी जानते हैं, उसका कारण भी साफ है मुंबई पुलिस ने अर्णब गोस्वामी पर की हुई बेमतलब की कारवाही | लेकिन अब बॉलिवुड एकजुट होकर अर्णब का विरोध कर रहा है सिर्फ इसलिये क्यों कि अर्णब ने उनके खिलाफ कुछ कहा |

अब प्रश्न उठते है : 

कहाँ गई असहिष्णुता ? 

कहाँ गई बोलने की स्वतंत्रता ? 

अब कहाँ गए एक पत्रकार के मानवाधिकार ? 

 
 

बॉलिवुड का ये एक हिस्सा केवल तब एकजुट होता है जब उनकी विचारधारा के विरोध में कोई बोलता है | जब बात एक विशिष्ट धर्म की आती है, जब बात एक विशिष्ट समाज की आती है, ये हिस्सा तभी जागृत होता है | जब अखलाक के साथ मॉबलिंचिंग होती है, तभी ये समाज सोशल मीडिया पर पोस्टर लेकर खडा हो जाता है, लेकिन जब साधुओं के साथ मॉबलिंचिंग होती है, जब केरल में कुछ स्वयंसेवक जिंदा काट दिये जाते हैं, तब ये समाज मुंह में दही जमाए बैठा रहता है | ये खान गँग, फरहान अख्तर, स्वरा भास्कर, ये सभी लोग अपने देशविरोधी बयानों के लिये प्रसिद्ध होते हैं, तो आप समझ ही लीजिये कि यदि वे किसी बात का समर्थन कर रहे हैं, तो वह अवश्य ही देश विरोधी होगी, और यदि वे किसी बात का विरोध कर रहे हैं, तो अवश्य ही वो देश के हित में होगी |

विगत कुछ दिनों में अर्णब गोस्वामी और रिपब्लिक टीव्ही ने सुशांत सिंह राजपूत के केस पर बहुत ही गहरा रिपोर्टिंग किया है, जिसमें बॉलिवुड के कई घिनौंने सच बाहर आए हैं, जिसका सीसीटीव्ही फुटेज भी दिखाया जा चुका है | ऐसे में बॉलिवुड के नाम पर कहीं ये सभी सितारे अपने आप को बचाने की कोशिश तो नहीं कर रहे ? कहीं इनके मन में डर तो नहीं कि इनका भी भांडा अब फूटने वाला है ?



धीरे धीरे बॉलिवुड का सच सभी के सामने आ रहा है | यह बहुत गहरा है | ड्रग्स, सेक्स रॅकेट्स, भ्रष्टाचार से लेकर आतंकवाद तक के कनेक्शन्स बॉलिवुड से सामने आते हैं, ऐसे में यदि कोई उनके खिलाफ आवाज उठा रहा है, तो उसके साथ तो ये होना ही है |

हम दर्शकों से ये पूछना चाहेंगे कि क्या अब भी आप इन लोगों की फिल्में देखना पसंद करेंगे ? क्या अभी भी आप अपनी मेहनत की कमाई इन लोगों के उपर इस तरह से खर्च करेंगे और इन्हें अमीर बनाएँगे ?

स्वयं सोचिये और निर्णय लीजिए, हम ग्राहक हैं इनके और इन्हें बनाना या बिगाडना हमारे ही हाथ में हैं |

- निहारिका पोल सर्वटे