नये साल का रेसोल्यूशन..

    29-Dec-2019
|


new year_1  H x

वैसे तो हर साल हम नये साल का कोई ना कोई रेेसोल्यूशन करते हैं| किसी को वजन कम करना होता है, कोई हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना चाहता है, तो कोई नयी आदत | लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि ये रेसोल्यूशन नये साल के पहले कुछ दिन तो टिकते हैं, लेकिन बाद में हम भूल जाते हैं, और फिर अगले साल नये साल के साथ नया रेसोल्यूशन आ जाता है | तो इस साल क्या करना चाहिये? कोई रेसोल्यूशन बनाना चाहिये या नहीं?

उत्तर है हाँ रेसोल्यूशन तो बनाना चाहिये लेकिन कोई खास नहीं बल्की ये कि हम जो भी करने की ठानें वो पूरा कर के ही दम लें | हमें ये रेसोल्यूशन लेना चाहिये की हम खुश रहेंगे और जो होगा जैसा भी होगा चाहे अच्छा हो या बुरा उसका सामना हंसकर करेंगे | और यदी हम कोई अच्छी आदत अपनाना चाहें तो प्रयत्न करते रहें और धीरे धईरे कर उस आदत को ढाल लें |


new year_1  H x


नये साल की शुरुआत में हर जिम में भीड लगी दिखती है जो धीरे धीरे कम हो जाती है | साल की शुरुआत में हर कोई नये उत्साह में दिखता है | लेकिन जैसे जैसे साल आगे बढता जाता है ये उत्साह गायब सा हो जाता है | तो आज हम ये रेसोल्यूशन लेते हैं कि चाहे कम कुछ भी करें ये उत्साह बरकरार रखेंगे | क्यूँ कि भले ही हम जिम रोज ना जा पाएँ या हमारा हर रेसोल्यूशन पूरा ना हो लेकिन उत्साह और सकारात्मकता रहेगी तो अवश्य ही हमारा रेसोल्यूशन पूरा करने का जज्बा बना रहेगा | तो क्या आप भी ये रेसोल्यूशन लेना चाहेंगे?