क्या शॉपोहॉलिक होना इतना खतरनाक हो सकता है?

    27-Dec-2019
|

 

Shopaholic_1  H



ऑनलाइन शॉपिंग करना ट्रेंड में है, और दिन ब दिन ऑनलाईन शॉपिंग के बहुत सारे ऑप्शन्स खुले होते जा रहे हैं | लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग के बढते ट्रेंड के साथ ही लोगों का शॉपोहॉलिक होना भी बढता जा रहा है | ऑनलाइन शॉपिंग कर के उस प्रॉडक्ट का उपयोग कर के उसे रिटर्न करना और अपने पैसे वसूल करना ऐसा भी कयी लोग कर करे हैं, और इस कारणऑनलाइन शॉपिंग से संबंधित अपराध बढते जा रहे हैं | 

ये हम नहीं कह रहे, ये कह रहे हैं ‘एसआयटी बी सेफ’| इस व्हिड़ियो के माध्यम से वे बताना चाह रहें है कि ऑनलाइन शॉपिंग एक नशा भी बन सकती है, और उसका बहुत बडा खामियाजा आपको भुगतना पड सकता है | नायरा मल्होत्रा इसी तरह ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में फँस गयी, लेकिन आगे जाकर उसे इसकी बहुत ही बडी कीमत चुकानी पडी | 


हर बार अलग अलग साइट से कुछ ना कुछ मंगाना, एक बार उसका उपयोग कर उसे रिटर्न कर देना या झूठी कंप्लेंट्स कर अपना पैसा वापस मंगवा लेना इस तरह से नाय़रा ने बहुत बार ऑनलाइन शॉपिंग की, उसे इसका एक नशा सा हो गया था, और वो इस कारण से अपने काम पर भी ध्यान नहीं दे पा रही थी | और फिर.. फिर उसे जो कीमत चुकानी पडी वह बहुत ही बडी थी | क्या हुआ जानने के लिये आपको यह व्हिडियो देखना होगा | 

लेकिन इस व्हिडियो में कही गयी बात और दिखाई गयी परिस्थिती सभी के लिये एक Eye Opener है | ऑनलाईन शॉपिंग जरूर कीजिये लेकिन उसे नशा मत बनने दीजिये अन्यथा आपको भी नायरा की तरह भुगतना पडेगा | है ना?