और दादीसा ने जीता राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार..

    25-Dec-2019
|


Surekha Sikri_1 &nbs 



आप सभी को प्रसिद्ध धारावाहिक की गुस्सैल दादीसा याद हैं? वो दादीसा याने की मशहूर अदाकारा सुरेखा सिकरी इन्हें सर्वोत्तम सहाय्यक भूमिका के लिये राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया | हाल ही में दिल्ली के विज्ञान भवन में ६६ वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया था | जिसमें अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, विकी कौशल आदि कलाकारों ने शिरकत की, और उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया | सुरेखा सिकरी जिन्होंने ‘बधाई हो’ फिल्म में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया | 

उन्होंने व्हील चेअर पर बैठकर पुरस्कार ग्रहण किया, जो सभी के लिये प्रेरणास्पद था | बधाई हो फिल्म में उन्होंने आयुष्मान खुराना की दादी और नीना गुप्ता की साँस का किरदार निभाया था | उनकी इस भूमिका के लिये उनकी बहुत प्रशंसा की गयी | उन्होंने एक परेशान साँस का किरदार निभाया था, जो बात बात पर अपनी बहू को ताने देती है, जो देखेने में मजा भी बहुत आता है, और जो उसी बहू का पूरे परिवार के सामने साथ भी देती है | 
 
 

कुछ समय पहले जब इस पुरस्कार के लिये उनके नाम की घोषणा की गयी थी, तब उन्होंने अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि, “ मुझे इस बात का अत्यंत आनंद है, मैं फिल्म के लेखकों को विशेष बधाई देना चाहूँगी, उन्होंने बहुत ही उम्दा लेखन किया है | मैं फिल्म के निर्देशक अमित शर्मा का भी अभिनंदन करना चाहूँगी और उनको धन्यवाद बोलना चाहूंगी |” 

७४ वर्ष की उम्र में व्हिलचेअर पर यह पुरस्कार प्राप्त करते हुए सुरेखा सीकरी ने आज की पिढी को प्रेरणा दी है | वे पिछले ४० सालों से अभिनय के क्षेत्र में कार्यरत हैं, उन्हें सबसे ज्यादा सराहा गया उनकी ‘दादीसा’ की भूमिका के लिये | हम सभी की ओर से हमारी प्यारी दादी सा को बहुत बहुत बधाई |