जूमांजी : द नेक्स्ट लेव्हल.. दुगना मजा..

|


Jumangee the next level _ 



आप में से बहुत से लोग जूमांजी के बडे फॅन होंगे. 90’s Kids में तो जूमांजी का एक अलग ही क्रेझ होता है | २ साल पहले जूमांजी का एक और भाग आया था और फिर से जूमांजी के फॅन्स ने इस फिल्म का लुत्फ उठाया | इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी WWE के प्रसिद्ध पहलवान और हॉलिवुड के प्रसिद्ध अभिनेता द रॉक ने, याने कि ड्वेन जॉनसन ने | दो साल बाद इस फिल्म की नेक्स्ट लेव्हल याने कि इस फिल्म की अगली कडी रिलीझ हुई है | और इस बार इस मूव्ही में डबल धमाल देखेने को मिली है | इस फिल्म में ड्वेन जॉनसन, केविन हार्ट, जैक ब्लेक, डैनी डिविटो, डैनी ग्वोवर, कैरेन गिलन इन्होंने प्रमुख किरदार निभाये हैं | फिल्म का निर्देशन किया है जेक काडसन ने और निर्माता हैं सोनी पिक्चर्स एंटरटेंमेंट |

हॉलीवुड फिल्म निर्देशक जेक कासडन लगभग 20 सालों से टीवी शोज बना रहे हैं, फिल्में निर्देशित कर रहे हैं, एक्टिंग और फिल्मों की पटकथाओं के साथ साथ गाने भी लिखते हैं। जुमांजी की दुनिया उनको तब से भाती रही है, जब वह सिनेमा में नए नए आए थे। रॉबिन विलियम्स की जुमांजी के बोर्डगेम को उन्होंने कम्प्यूटर गेम में बदला। इस गेम में जाने वाले किरदारों को जुमांजी जंगल में नए अवतार दिए और कहानी को नया ट्विस्ट दिया | इस ट्विस्ट में पिछली कडी की चौकडी के साथ दो दादाजी भी शामिल हैं | आप सही समझे, स्पेन्सर के दादाजी |

 

 
स्पेंसर, फ्रिज, मार्था और बेथनी की जुमांजी गेम से दूर रहने की कसमें तब टूट जाती हैं, जब गेटटुगेदर के लिए स्पेंसर के घर पहुंचे दोस्तों को वह लापता मिलता है। दोस्तों की इस दुनिया में इस बार दो दादाजी भी हैं। और, कहानी का असली पेंच इस बार ये है कि इन दादाओं को मिल जाता है युवाओं की सोच और उनका अंदाज। एक की देह में दूसरे का किरदार, जुमांजी का यही नेक्स्ट लेवल है।

इनके किरदार मिक्स हो चुके हैं, जूमांजी की दूसरी लेव्हल और भी टफ है, और ये चौकडी इन दो दादाओं के साथ वापस एक बार जूमांजी के जंगल जा पँहुची है | सभी को पता है कि ये लेव्हल ये चौकडी क्रॉस कर ही लेंगे, लेकिन कैसे? ये देखना बहुत ही दिलजस्प अनुभव है | इनके आपस में मिक्स हो चुके किरदार क्या वापस सही हो पाएँगे ये जानने के लिये तो आपको फिल्म देखना ही पडेगी |

हाँ जूमांजी द जंगल इस नेक्स्ट लेव्हल से ज्यादा अच्छी थी ये तो सभी को लगेगा | लेकिन अक्सर फिल्म के सीक्वेल बुरी तरह पिट जाते हैं, या बहुत ही कम दर्जे के बनते हैं, जूमांजी द नेक्स्ट लेव्हल इसका अपवाद है | पिछली बार की तरह ही सभी कलाकारों का अभिनय शानदार रहा है, और कासडन का निर्देशन बहुत ही लाजवाब | यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या इसकी भी अगली कडी बनेगी?

एक बार फिर से जूमांजी के जंगल की दुनिया में खो जाने के लिये ये फिल्म अवश्य देखें |

- निहारिका पोल सर्वटे