शॉर्ट एण्ड क्रिस्प : बेसन के लड्डू

    17-Dec-2019
|


Swaroski_1  H x

बेसन के लड्डू सभी को पसंद हैं… है ना? दीपावाली का तो खास पकवान होता है ये बेसन के लड्डू.. लेकिन जब ये लड्डू रिश्तों में भी मिठास घोल दें, तो यै और भी ज्यादा मीठे लगते हैं | ऐसी ही कहानी दिखाई गयी है इस शॉर्टफिल्म में | कहानी के मुख्य पात्र हैं निशा और विक्रांत | जिनकी शादी को एक महीना ही हुआ है | और उनके घर में दीपावाली की खास पार्टी का आयोजन किया गया है | निशा की शादी ‘साराभाई’ जैसे बडे खानदान में हुई है, और निशा इस नये परिवार में घुलने मिलने के लिये अपने आप को भूलकर बस तैय्यारी में जुटी हुई है |

विक्रांत आता है और निशा को देखता है, वो पूरी बदली सी लगती है | निशा, निशा नहीं लग रही | वो उससे बात करता है, और बात कर के उसे समझ आता है कि, वो इस दिवाली पार्टी को लेकर काफी टेंस्ड है, और एक परफेक्ट साराभाई बहु बनने का उस पर काफी प्रेशर है | उसे कंफर्टेबल फील कराने के लिये, और अपनी निशा को वापस उसके रूप में लाने के लिये विक्रांत कुछ करता है.. वो क्या करता है ये तो आपको नीचे क्लिक करके देखना पडेगा | आखिरकार माँ के हाथ के बेसन के लड्डू किसी हायफाय डेजर्ट से तो लाख गुना अच्छे हैं है ना?



कहानी है छोटी सी, साधी और सिंपल लेकिन बहुत कुछ कहने वाली | शादी के बाद सारी एक्सपेक्टेशन्स लडकियों से की जाती है, नये माहौल में ढलने की, अपने नये परिवार को इम्प्रेस करने की | लेकिन ऐसे में उसका पार्टनर ही होता है, जो उसका साथ देता है |


वैसे तो ये स्वरोस्की की एड है, लेकिन ये एक बहुत ही प्यारा मॅसेज देने वाली शॉर्टफिल्म है | इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाए हैं श्वेता त्रिपाठी और अनुज सचदेव इन्होंने | इस शॉर्टफिल्म को अपने अपने पार्टनर्स के साथ एक बार जरूर देखें |

- निहारिका पोल सर्वटे