जब गूगल ने दिया शायराना अंदाज में ट्रोलर को जवाब..

    12-Dec-2019
|


google_1  H x W
ट्रोल्स से आज की दुनिया में कौन बच पाया है ? सेलिब्रिटीज हो या बडे ब्राँड्स, ट्रोल्स का सामना तो आज सभी को करना करना पड रहा है | हाल ही में ऐसी एक घटना हुई है, जिसके कारण ये ट्रोलिंग वापस सबके सामने आई है | गूगल मॅप्स को ट्विटर पर स्टँड अप कॉमेडिअन कार्तिक अरोरा ने लिखा है कि,

“ डिअर गूगल,

इतने बढिया मॅप्स बनाए, छोटा सा फीचर और डाल देते कि साफ साफ बोल दे कि फ्लायओव्हर पर चढना है, या नीचे से जाना है | पाँच इंच के स्क्रीन पर आधे मिलीमीटर का डायफ्लेक्शन कहाँ से देखे आदमी ?

युअर्स ट्रू ली,

२ किलोमीटर आगे से यू टर्न लेता हुआ आदमी”



आजकल गूगल मॅप्स के कारण अनेक लोगों को काफी बार रास्ता ढूँढने में दिक्कत हुई है, लेकिन इस तरह से पत्र लिखकर पहली बार किसी ने गूगल को शायद बोला होगा | लेकिन गूगल भी किसी से कम थोडेही है | गूगल ने भी बडे ही शायराना अंदाज में इस ट्विट को जवाब देते हुए सबका दिल जीत लिया |

गूगल ने रिप्लाय किया,

“ शुकर मनाते हैं आप जैसे यूजर्स का,
जो हमें सही राह दिखाते हैं|
बेहतर बनते जाने का ये सफर,
रुकेगा नहीं ए मेरे हमसफर|”
 
है ना शानदार रिप्लाय? तो गूगल महाशय ने आखिर प्यारा सा जवाब देकर शायद कार्तिक जी का भी दिल जीत ही लिया होगा |