स्लीप इंटर्नशिप : यदि आपको आपनी नींद के लिये १ लाख रुपये मिले तों?

|

Sleep_1  H x W:
 

सुन कर आश्चर्य हुआ होगा ना? आप ये तो जानते ही होंगे की कॉलेज स्टूडेंट्स अक्सर इंटर्नशिप की तलाश में रहते हैं | लेकिन क्या किसी ने स्लीप इंटर्नशिप के बारे में सुना है? वेकफिट इन्होवेशन प्रायवेट लिमिटेड कंपनी स्टूडेंट्स के लिये स्लीप इंटर्नशिप उपलब्ध करा रही है | इस इंटर्नशिप के दौरान इंटर्न्स को १०० दिन तक हर दिन रोज ९ घंटे लगातार सोना है | और ऐसा करने पर उन्हें १ लाख रुपये दिये जाएँगे | 

है ना मजे की बात? अब आप सोच रहे होंगे कि ये कि कोई इतने पैसे केवल सोने के लिये क्यूँ देगा? तो यह कंपनी स्लीप पॅटर्न्स चेक करने और उसके आधार पर अपने प्रोडक्ट्स बनाने के लिये यह कर रही है | कंपनी की वेबसाईटपर जॉब डिस्क्रिप्शन भी बहुत ही मजेदार है | कंपनी के ‘व्हॉट्स युअर जॉब’ इस श्रेणी में कंपनी ने लिखा है कि, ‘Just sleep. For as long as you can, as deep as you can, and as competitively as you can. You just rest. Leave the rest to us’.
 
 
 

 
यह कंपनी बंगलुरु में है और स्लीप इंटर्न्स को ढूँढ रही है | कंपनी के बारे में काफी अच्छे रीव्ह्यूज हैं साथ ही यह कंपनी “ राईट टू टेक नॅप” अर्थात कार्यस्थल पर नॅप लेने के अधिकार के बारे में भी बात करती है | इस कंपनी के द्वारा पहली बार कर्मचारियों की नींद पूरी होने के बारे में जागरुकता लाई जा रही है | किसी भी कंपनी को यदि विकास करना है तो उसके कर्मचारियों का फिट होना आवश्यक है, और फिट होने के लिये नींद पूरी होना आवश्यक है, इसलिये यह कंपनी कर्मचारियों के नींद के विषय में जागरुक है, और स्लीप पॅटर्न्स का अध्ययन कर इस पर और अधिक काम करने की इच्छुक है | 


भारत में ऐसी कंपनी होना और उसका इस प्रकार की इंटर्नशिप रखना अपने आप में ही एक बडी बात है | तो यदी आप को अपनी नींद बहुत प्यारी है, और आप सोने में माहिर हैं तो आप अवश्य इस इंटर्नशिप के लिये ट्राय कर सकते हैं |


- निहारिका पोल सर्वटे